ssc में आये सामान्य ज्ञान के प्रशन

http://100000question.blogspot.in

Me AAPKA Swagat hai

अपना स्तर देखिये कितना है एसएससी में आये पिछले साल के प्रशन उत्तर यहाँ पे दिए गये है 
निचे कमेंट बॉक्स में हमें Reply करे  

Play store पे संविधान की बेस्ट application का लिंक दोस्तों आपसे शेयर करे रहा हु यहाँ  :         Samvidhan Notes

(1) संविधान की आठवीं अनुसूची में इस समय कितनी भाषाएं हैं ?

(A) 24 (B) 18
(C) 19 (D) 22

(2) संविधान के किस भाग में राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत समाविष्ट हैं ?

(A) IV (B) I
(C) II (D) III

(3) निम्न में से कौन-सा धात्विक अयस्क है ?

(A) बॉक्साइड (B) जिप्सम
(C) अभ्रक (D) ग्रैफाइट

(4) निम्नलिखित में से खरीफ फसल कौन-सी है ?

(A) सरसों (B) चावल
(C) गेहूं (D) जौ

(5) भारत के निम्नलिखित किस राज्य में अनुकूल लिंग अनुपात है ?

(A) पश्चिम बंगाल (B) राजस्थान
(C) तमिलनाडु (D) केरल

(6) भारत के पश्चिमी तट का उत्तरी भाग जाना जाता है...

(A) कोंकण कट (B) उत्तरी सिरकास कट
(C) कोरोमंडल तट (D) मलबार तट

(7) निम्नलिखित में से कौन-सा वास्तविक फल है?

(A) काजू (B) नाशपाती
(C) नारियल (D) सेब

(8) झाड़ी एक उदाहरण है...

(A) पुदीना (B) सूरजमुखी
(C) आम (D) गुलाब

(9) विषाणु प्राय: बनते हैं.....

(A) प्रोटीन + कार्बोहाइड्रेट (B) प्रोटीन + न्यूक्लिक अम्ल
(C) स्टार्च + कार्बोहाइड्रेट (D) प्रोटीन + लिपिड

(10) मंगल पांडे ने 29 मार्च 1857 में अंग्रेज अधिकारी पर कहां गोली चलाई थी ?

(A) लखनऊ (B) मेरठ
(C) बरेली (D) बैरकपुर

(11) कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक है....

(A) आंध्रप्रदेश (B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक (D) केरल

(12) कब पहला डायनासोर देखा गया था ?

(A) डिवोनी युग (B) ज्युरेसिक युग
(C) ट्रियासी युग (D) पर्मियन युग

(13) निम्नलिखित द्रव्यों में से किसमें सबसे अधिक ऊष्मा चालकता होती है ?

(A) कार्बन (B) हीरा
(C) सिलिकॉन (D) तांबा

(14) इनमें से कौन-सी डीसी पर प्रचालित नहीं होती है ?

(A) कम्पाउंर मोटर (B) सीरीज मोटर
(C) शंट मोटर (D) प्रेरणी मोटर

(15) हीरे के चमकने का कारण है ?

(A) उच्च अपवर्तनांक (B) शुद्धता
(C) कठोरता (D) उच्च घनत्व

(16) एक लोहे की बॉल और तांबे की बॉल का द्रव में समान उत्प्लावन होगा जब उनका..........समान होगा ।

(A) घनत्व (B) आयतन
(C) वजन (D) द्रव्यमान

(17) इलेक्ट्रॉनिक मीटिंग से यह नहीं होता है.....

(A) विचार विनिमय की सुविधा (B) संचार सुविधा
(C) भाग लेने वाले की पहचान प्रकट होना (D) सहयोग सुविधा

(18) डंब टर्मिनल के बारे में क्या सत्य है ?

(A) यह पहली पीढ़ी के कंप्यूटर से संबंध है (B) जब इंटेलिजेंट टर्मिनल से तुलना की जाए तो इसकी आइक्यू कम होती है
(C) इसे स्वतंत्र कंप्यूटर के रूप में प्रयोग नहीं किया जाता (D) इससे की बोर्ड जुड़ा नहीं होता है

(19) दूध का पाश्चुरीकरण तापमान होता है........

(A) 60-65 (B) 40-45
(C) 45-50 (D) 55-60

(20) कीटों की पैरों की संख्या निम्नलिखित हैं.....

(A) 4 जोड़े (B) 2 जोड़े
(C) 3 जोड़े (D) 1 जोड़े

(21) किसी वस्तु के मांग चक्र के अनुसार गतिशीलता, किसमें आए परिवर्तन के कारण होती है ?

(A) उपभोक्ताओं की आय (B) उनके अपने मूल्य
(C) उपभोक्ताओं की रुचि (D) उपभोक्ताओं की अपेक्षाएं

(22) व्यय विधि के माध्यम से 'जी एन पी' की गणना में क्या शामिल नहीं किया जाता ?

(A) सकल घरेलू निजी निवेश (B) निवल विदेशी निवेश
(C) मूल्य ह्रास व्यय (D) निजी उपभोग व्यय

(23) निम्न का विषम क्या है ?

(A) दिल्ली परिवहन निगम (B) भारतीय रेल
(C) किंग फिशर एयरलाइन्स (D) रियलायंस इंड्रस्टीज लिमिटेड

(24) भारत में मौद्रिक नीति किसके द्वारा बनाई और लागू की जाती है ?

(A) केंद्रीय सरकार (B) एसोचैम
(C) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (D) फिक्की

(25) निम्न में से कौन-सा विषय, केंदीय सूची में नहीं है ?

(A) जनगणना (B) बैंकिंग
(C) मजदूर संगठन (D) विदेशी ऋण

(26) संसदीय शब्दावली में 'समापन' से क्या आशय है ?

(A) संसद के सत्र का अंत (B) किसी प्रस्ताव की चर्चा पर रोक
(C) दिनोदिन कार्यवाही का अंत (D) इनमें से कोई नहीं

(27) निम्न में कौन-सा जोड़ा अनुकूल नहीं है ?

(A) अुच्छेद 14-विधि के अनुसार समानता (B) अुच्छेद 16-समान अवसर
(C) अुच्छेद 17-उपाधियों का समापन (D) अुच्छेद 18-सैनिक उपाधियों की अनुमति

(28) निम्न में किस राष्ट्रपति ने लगातार दो बार राष्ट्रपति पद संभाला था ?

(A) डॉ. एस राधाकृष्णन (B) डॉ. जाकिर हुसैन
(C) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (D) A तथा B दोनों

(29) किस संशोधन अधिनियम से मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई थी ?

(A) 42वां (B) 44वां
(C) 52वां (D) 61वां

(30) निम्न के जोड़े बनाइए-

(A) A-1, B-2, C-3, D-4 (B) A-3, B-4, C-1, D-2
(C) A-4, B-3, C-2, D-1 (D) A-2, B-1, C-4, D-3

Comments