ssc भाग 5


http://100000question.blogspot.in

Me AAPKA Swagat hai

1) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था की मूल विशेषता है-

(A) पूर्ण रोजगार (B) उत्पादन के साधनों का निजी स्वामित्व
(C) एकाधिकार का अभाव (D) मूल उद्योगों में विशाल उत्पादन

(2) निम्न में से कौन-सा कर प्रत्यक्ष कर नहीं है ?

(A) उपहार कर (B) सम्पत्ति कर
(C) बिक्री कर (D) संपदा कर

(3) UNDP बनाता है-

(A) कीमत स्तर का सूचकांक (B) भौतिक गुणता सूचकांक
(C) मानव विकास सूचकांक (D) जीवन स्तर सूचकांक

(4) राजकोषीय नीति से आशय है-

(A) आरबीआई द्वारा प्रतिभूतियों का क्रय और विक्रय (B) सरकारी कर, व्यय और ऋण
(C) सरकार द्वारा विदेशों से ऋण (D) केंद्रीय सरकार द्वारा अपने राजस्व को राज्यों से बांटना

(5) लोकतंत्र में जमानत को अधिकारिक स्वरूप किसके माध्यम से मिलता है ?

(A) समाचार पत्र (B) संसद
(C) प्रभावक समूह (D) जन सभाएं

(6) निम्न में से कौन-सा किसी देश की विदेश नीति का निर्धारक तत्व नहीं है ?

(A) राष्ट्रीय हित (B) परस्पर निर्भरता
(C) सांस्कृतिक परिस्थितियां (D) धार्मिक परिस्थितियां

(7) लोक लेखा समिति के अध्यक्ष के रुप में कौन काम करेगा ?

(A) लोकसभा में विपक्ष के नेता (B) सदन का नेता
(C) लोकसभा का अध्यक्ष (D) भारत का उप-राष्ट्रपति

(8) सर्वसम्मति से भारत का राष्ट्रपति कौन चुना गया था ?

(A) डॉ. एस राधाकृष्णन (B) नीलम संजीव रेड्डी
(C) के आर नारायणन (D) डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम

(9) संविधान सभा द्वारा भारत का संविधान कब पारित किया गया था ?

(A) 17 अक्टूबर 1949 (B) 14 नवंबर 1949
(C) 26 नवंबर 1949 (D) 26 जनवरी 1949

(10) चुनाव याचिका पर निर्णय लेने का अधिकार किसमें निहित है ?

(A) संसद (B) उच्चतम न्यायालय
(C) उच्च न्यायालय (D) चुनाव आयोग

(11) 1857 के विद्रोह की विफलता का मुख्य कारण था-

(A) अंग्रेजों को फ्रांसीसियों का समर्थन मिला (B) अंग्रेजों की संख्या अधिक थी
(C) आयोजन तथा नेतृत्व का अभाव (D) यह असामयिक था

(12) द स्टोरी ऑफ 'माय एक्सपेरिमेंट्स विथ ट्रूथ' किसकी आत्मकथा है ?

(A) लाला लाजपत राय (B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) बाल गंगाधर तिलक (D) महात्मा गांधी

(13) निम्न में से किसने महाराष्ट्र में गणपति उत्सव को अत्यंत लोकप्रिय बना दिया ?

(A) गोपाल कृष्ण गोखले (B) ऐनी बेसेंट
(C) महादेव राणाडे (D) बालगंगाधर तिलक

(14) बुलंद दरवाजा का निर्माण करने वाला मुगल शासक था-

(A) अकबर (B) बाबर
(C) हुमायूं (D) बहादुरशाह

(15) प्रांतों में द्विराज लागू किया गया था-

(A) इंडियन काउंसिल्ज एक्ट, 1861 द्वारा (B) इंडियन काउंसिल्ज एक्ट, 1892 द्वारा
(C) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1919 द्वारा (D) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935 द्वारा

(16) संसार का विशालतम मरुस्थल निम्न में से कौन-सा है ?

(A) गोबी (B) सहारा
(C) द ग्रेट ऑस्ट्रेलियन मरुस्थल (D) अरेबियन मरुस्थल

(17) किसी सरिता में अपरदन की दर न्यूनतम होती है, जहां....

(A) चौड़ाई ज्यादा हो (B) वेग अधिक हो
(C) नदी समुद्र में मिलती हो (D) गहराई ज्यादा हो

(18) नाम 'सहयादरी' किसके संबंधित है ?

(A) पश्चिमी घाट (B) चक्रवात के जोखिम
(C) वर्षावाही पवन (D) हिमालय की चोटी

(19) निम्न में कौन-सा मिलान सही नहीं है ?

(A) हिमाचल प्रदेश- शिलांग (B) आंध्र प्रदेश- हैदराबाद
(C) उत्तरप्रदेश- लखनऊ (D) अरुणाचल प्रदेश- ईटानगर

(20) समुद्र की लहरों में भंडारित होती है.......

(A) द्रवचालित ऊर्जा (B) गतिज ऊर्जा
(C) गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा (D) तीनों प्रकार की ऊर्जाओं का संयोजन

(21) विकसित भ्रूण के प्रसव को वैज्ञानिक रुप से कहा जाता है ?

(A) प्रसव (B) अंडनिक्षेपण
(C) गर्भपात (D) अंडोत्सर्ग

(22) थायरॉक्सिन हॉर्मोन स्रावित किया जा सकता है.....

(A) पीयूष ग्रंथि से (B) अवटु ग्रंथि से
(C) अधिवृक्क ग्रंथि से (D) वृषण से

(23) बिना एन्जाइम वाला पाचक रस है......

(A) पित्त (B) लार
(C) आन्त्र रस (D) आमाशय रस

(24) बीज के अंकुरण की एक अनिवार्य विशेषता किसकी मौजूदगी है ?

(A) खनिज (B) जल
(C) प्रकाश (D) ताप

(25) पत्थरों और चट्टानों में लगे पौधे होते हैं.....

(A) लवणमृदोद्भिद् (B) वातोद्भिद् (वायु पादप)
(C) बालुकोद्भिद् (D) शैलोद्भिद्

(26) स्पर्श रोम किसके शरीर में पाया जाता है ?

(A) कीट (B) स्तनपायी
(C) सरीसृप (D) पक्षी

(27) सूर्य में ऊर्जा का स्त्रोत क्या है ?

(A) नाभिकीय विखंडन (B) नाभिकीय संलयन
(C) रेडियोसक्रियता (D) वैद्युत ऊर्जा

(28) नाभकीय रिएक्टर शक्ति जनित्र में निम्न में से कौन-सी सामग्री नियंत्रक के रुप में प्रयोग की जाती है ?

(A) कैडमियम (B) बेरिलियम
(C) ग्रैफाइट (D) भारी पानी

(29) सड़क या रेल की पटरी पर गोलाई की बैंकिंग क्या पैदा करने के लिए की जाती है ?

(A) अभिकेंद्री बल (B) अपकेंद्री बल
(C) गुरुत्व बल (D) कोणीय वेग

(30) संचार के लिए प्रयुक्त एक प्रकार का एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है.....

(A) एफटीपी (B) शब्द संसाधन
(C) डाटाबेस (D) इमेज एडिटिंग

(31) फ्लॉपी डिस्क होती है.....

(A) एक अर्द्धचालक रैण्डम-एक्सेस मैमोरी (B) एक एपरोम
(C) कंप्यूटरों में प्रयुक्त एक प्राथमिक मैमोरी (D) चुंबकीय द्रव्य से निर्मित

(32) MDI का पूरा रूप है....

(A) मल्टिपल डॉक्टूमेंट इन्टरफेस (B) मल्टिपल डिजाइन इन्टरफेस
(C) मल्टिपल डिजाइन इंटरएक्शन (D) मल्टिपल डॉक्टूमेंट इंटरएक्शन

(33) कार्बन डाईऑक्साइड के वातावरण में लोगों की मृत्यु हो जाती है क्योंकि....

(A) यह एक विषैली गैस है (B) यह ऊतकों को नष्ट कर देती है
(C) ऑक्सीजन नहीं मिल पायी (D) दम घुट जाता है

(34) प्रकाश संश्लेषण के दौरान प्रकाश-सुग्राहीकारक के रूप में निम्न में से कौन काम करता है ?

(A) ऑक्सीजन (B) नाइट्रोजन
(C) पर्णहरित (क्लोरोफिल) (D) क्लोरीन

(35) यदि विरंजक चूर्ण (ब्लीचिंग पाउडर) को हवा में खुला छोड़ दिया जाए, तो क्या होता है ?

(A) वह गहरे भूरे रंग का हो जाता है (B) वह पीले रंग का हो जाता है
(C) उसकी ऑक्सीजन क्रमश: समाप्त हो जाती है (D) उसकी क्लोरीन क्रमश: समाप्त हो जाती है

(36) आर्सेनिक प्रदूषण से होता है.........

(A) व्हाइट फुट रोग (B) ब्लैक फुट रोग
(C) डिस्लेक्सिया (D) प्रत्यूर्जता (एलर्जी)

(37) निम्न में से कौन-सा प्रदूषण में योगदान नहीं करता ?

(A) ऊष्मीय शक्ति संयंत्र (B) न्यूक्लीय शक्ति संयंत्र
(C) जलविद्युत शक्ति संयंत्र (D) परमाणु शक्ति संयंत्र

(38) शुष्क वायु के दो मुख्य घटक (आयतन से) निम्न में से कौन-से हैं ?

(A) नाइट्रोजन और ऑक्सीजन (B) ऑक्सीजन और आर्गन
(C) नाइट्रोजन और अमोनिया (D) ऑक्सीजन और कार्बन डाइ ऑक्साइड

(39) निम्न में से कौन-सा एक सरित (लोटिक) पारिस्थितिक तंत्र का उदाहरण नहीं है ?

(A) सरिता (B) लैगून (समुद्रताल)
(C) तालाब (D) मुहाना

(40) दिन के समय औद्योगिक क्षेत्र में अनुमत शोर का स्तर है............

(A) 40 dB(A) (B) 75 dB(A)
(C) 120 dB(A) (D) 140 dB(A)

(41) पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या हुई थी ?

(A) हैदराबाद में (B) कराची में
(C) रावलपिंडी में (D) इस्लामाबाद में

(42) निम्न में से कौन-सा मिलान सही है ?

(A) चर्म अनुसंधान संस्थान- लखनऊ (B) चावल अनुसंधान संस्थान- कटक
(C) रेशम अनुसंधान संस्थान- बंगलुरू (D) शर्करा अनुसंधान संस्थान- चेन्नई

(43) किसको स्नेह से 'ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया' कहा जाता था ?

(A) गोपाल कृष्ण गोखले (B) महात्मा गांधी
(C) बाल गंगाधर तिलक (D) दादाभाई नौरोजी

(44) भारत ने..........व्हीलर द्वीप से अपने अग्नि-V, पृथ्वी-से-पृथ्वी आई सीबीएम का सफल परीक्षण विस्फोट किया ।

(A) 7 मार्च 2012 (B) 7 अप्रैल 2012
(C) 17 मार्च 2012 (D) 19 अप्रैल 2012

(45) विषम पद चुनिए ।

(A) IDBI- औद्योगिक वित्त (B) SIDBI- लघु उद्योगों को वित्तीय सहायता
(C) FCI- वाणिज्यिक संस्थाओं को वित्तीय सहायता (D) EXIM- आयात-निर्यात व्यापार का वित्तीयन

(46) बारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है ?

(A) 2010-2015 (B) 2011-2016
(C) 2012-2017 (D) 2013-2018

(47) पुरुष तथा महिला साक्षरता में अधिक अंतर वाला राज्य है.........

(A) उत्तर प्रदेश (B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान (D) केरल

(48) 'Better to reign in hell than serve in heaven.' ये शब्द किसने कहे थे ?

(A) विलियम शेक्सपियर (B) मिल्टन
(C) विलियम वर्ड्सवर्थ (D) लॉर्ड टेनिसन

(49) व्यापक परीक्षण निषेध संधि (सीटीबीटी) निम्न में से किस पर निषेध से संबंधित है ?

(A) संयुक्त राज्य नियमों के अंतर्गत कुछ संस्थाओं पर निषेध (B) धन लुटाने की गतिविधियों पर निषेध
(C) शस्त्रागारों के विकास के लिए नाभिकीय परीक्षणों पर निषेध (D) आतंकवाद पर निषेध

(50) पुलित्जर पुरुस्कार निम्न में से किसके साथ संबंधित है ?

(A) पर्यावरण की सुरक्षा (B) सिविल विमानन
(C) पत्रकारिता (D) ओलंपिक खेल

Comments