(1) सरकारों को एकात्मक और संघीय रुप में वर्गीकृत करने का आधार क्या है ?
(A) केंद्र और राज्यों के बीच संबंध (B) सरकार के विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका पक्षों के बीच संबंध (C) विधायिका और कार्यपालिका के बीच संबंध (D) कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच संबंध
(2) लोकसभा के महासचिव की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) राष्ट्रपति (B) शासक दल के नेता (C) उपाध्यक्ष (D) अध्यक्ष
(3) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश किस आयु तक पद पर रहते हैं ?
(A) 65 वर्ष (B) 60 वर्ष (C) 58 वर्ष (D) 62 वर्ष
(4) निम्न में किसकी अध्यक्षता असदस्य द्वारा की जाती है ?
(A) विधानसभा (B) विधान परिषद् (C) लोकसभा (D) राज्यसभा
(5) भारतीय रियासतों के एकीकरण के प्रमुख भूमिका किसने निभाई थी ?
(A) वल्लभभाई पटेल और वीपी मेनन (B) वल्लभभाई पटेल और जवाहरलाल नेहरू (C) पन्निकर और कुंजरू (D) एसके धर और फैजल अली
(6) निम्न में से कौन-सा वायसराय अपनी अंडमान यात्रा के दौरान एक दोषी का शिकार बन गया था ?
(A) रिपन (B) लिटन (C) कर्जन (D) मेयो
(7) किसी फर्म द्वारा उत्पाद की एक अतिरिक्त यूनिट पैदा करके कुल लागत में वृद्धि को कहते हैं ?
(A) सीमांत लागत (B) विकल्प लागत (C) परिवर्ती लागत (D) औसत लागत
(8) किसी पूर्ण स्पर्द्धी बाजार में, किसी फर्म की....
(A) औसत आय, सीमान्त आय से अधिक होती है (B) सीमांत आय और औसत आय कभी बराबर नहीं होती (C) औसत आय सदा सीमांत आय के बराबर होती है (D) सीमांत आय औसत आय से अधिक होती है
(9) वर्ष के दौरान किसी खेत में एक से अधिक फसल पैदा करने को कहते हैं ?
(A) द्विशस्योत्पादन (B) त्रिशस्योत्पादन (C) एकशस्योत्पादन (D) बहुशस्योत्पादन
(10) सकल घरेलू उत्पाद (GDP) और सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP) के बीच मुख्य अंतर है ?
(A) पूंजी उपभोग छूट (B) पूंजीगत लाभ (C) अंतरण भुगतान (D) विदेशों से शुद्ध विदेशी आय
(11) नाबार्ड (NABARD) है...
(A) एक बीमा निगम (B) केंद्रीय सरकार का एक विभाग (C) एक बैंक (D) एक वित्तीय संस्था
(12) भारतीय प्रायद्वीपीय ब्लॉक की केंद्रीय उच्च भूमियां बनी है...
(A) आग्नेय और कायान्तरित शैलों से (B) अवसादी शैलों से (C) अवसादी और कायान्तरित शैलों से (D) आग्नेय और अवसादी शैलों से
(13) निम्न में से कौन-सा नवीकरणीय संसाधन है ?
(A) प्राकृतिक गैस (B) वन (C) कोयला (D) खनिज तेज
(14) किसी मरुभूमि में मृदा अपरदन को रोका जा सकता है...
(A) समोच्चरेखीय जुताई द्वारा (B) कृषीय खाद के प्रयोग करके (C) पेड़ लगाकर/वनारोपण द्वारा (D) शस्यावर्तन द्वारा
(15) प्रतिरक्षण निष्क्रिय.............का प्रयोग करके प्रतिरक्षियों को बनाने की एक परिघटना है ।
(A) रसायनों (B) रुधिर (C) प्रतिजनों (D) प्रतिरक्षियों
(16) निम्न में से कौन-सा एकपोषीय परजीवी है ?
(A) एस्केरिस (B) केंचुआ (C) हाइड्रा (D) फैसिओला
(17) निम्न में से किस अम्ल का संश्लेषण मानव अमाशय में होता है ?
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (B) फॉस्फोरिक अम्ल (C) सल्फ्यूरिक अम्ल (D) नाइट्रिक अम्ल
(18) फाइलेरिया का संचार किसके द्वारा किया जाता है ?
(A) क्यूलेक्स मच्छर (B) स्वैम्प मच्छर (C) एडीज मच्छर (D) एनोफिलीज मच्छर
(19) पानीपत की तीसरी लड़ाई किनके बीच लड़ी गई थी ?
(A) मुगल और अफगान (B) मराठा और राजपूत (C) मराठा और अफगान (D) मराठा और मुगल
(20) क्रिप्स के प्रस्तावों को 'किसी ध्वस्त होते बैंक में उत्तर दिनांकित चैक' किसने कहा था ?
(A) पटेल (B) गांधीजी (C) अंबेडकर (D) ऐनी बेसेंट
(21) रियासत झांसी को भारत में ब्रिटिश साम्राज्य का अंग बनया गया था.....
(A) सहायक संधि की नीति के माध्यम से (B) रानी लक्ष्मीबाई के विरुद्ध युद्ध के माध्यम से (C) राज्य अपहरण नीति के माध्यम से (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(22) महात्मा गांधी ने अपनी दांडी यात्रा कहां से शुरू की थी ?
(A) अहमदाबाद (B) साबरमती आश्रम (C) दाण्डी (D) पोरबंदर
(23) ज्वालामुखीय गतिविधियों से किस प्रकार की झील बनती है ?
(A) लैगून (B) स्वच्छ जल की झील (C) काल्डेरा झील (D) कार्स्ट झील
(24) जिस कुएं में से जल द्रवचालित दाब के माध्यम से निकलता है, उसे कहते हैं ....
(A) गहरा नलकूप (B) उत्स्रुत (आर्टसियन) कूप (C) साधारण कूप (D) नलकूप
(25) हास्य गैस क्या है ?
(A) नाइट्रोजन ट्राइऑक्साइड (B) नाइट्रोजन पेंटाऑक्साइड (C) नाइट्रिक ऑक्साइड (D) नाइट्रस ऑक्साइड
(26) पॉलिएस्टर के बने कपड़े धोने के बाद जल्दी सूख जाते हैं क्योंकि......
(A) वह जलसह सामग्री है (B) वह उष्मा को जल्दी अवशोषित कर लेता है (C) जल बहुत जल्दी वाष्पित होता है (D) पॉलिएस्टर बहुत कम जल का अवशोषण करता है
(27) निम्न में से कौन-से युग्म का मिलान सही है ?
(A) पाइरोमीटर- द्रव घनत्व मापना (B) पाइरिलियोमीटर- उच्च ताप को मापना (C) सीस्मोग्राफ- भूकंप के झटके की तीव्रता रिकॉर्ड करना (D) पिकनोमीटर- सौर विकिरण को मापना
(28) किसी गैस को दबाने (संपीड़ित करने) पर.......
(A) दाब ताथ तापमान दोनों बढ़ते हैं (B) दाब बढ़ता है और तापमान घटता है (C) केवल दाब बढ़ता है (D) केवल तापमान बढ़ता है
(29) वायुमंडल के ऊपरी भाग में ओजोन गैस परत किसके प्रति सुरक्षा कवच का काम करती है ?
(A) वायु में CO2 (B) वायु में SO2 (C) हानिकारक सौर पराबैंगनी किरण (D) हानिकारक सौर अवरक्त विकिरण
(30) उड़ सकने वाला एक मात्र स्तनधारी है.......
(A) मुर्गी (B) छिपकली (C) व्हेल (D) चमगादड़
(31) सबसे सामान्य स्तनधारी है......
(A) मानव (B) तेंदुआ (C) हाथी (D) शेर
(32) वाहन गिर पड़ेगा अगर.........
(A) वह चौड़ा हो (B) वह भारी न हो (C) उसका गुरुत्व केंद्र आधार के भीतर हो (D) उसका गुरुत्व केंद्र आधार के बाह हो
(33) निम्न में से कौन एक प्रवर्धक उपकरण है ?
(A) डायोड (B) प्रतिरोधक (C) परिणामित्र (ट्रांसफॉर्मर) (D) ट्रांजिस्टर
(34) वायु गरम होती है......
(A) विकिरण द्वारा (B) विसरण द्वारा (C) चालन द्वारा (D) संवहन द्वारा
(35) जल का घनत्व होता है........
(A) 4 डिग्री सेल्सियस पर अधिकतम (B) -4 डिग्री सेल्सियस पर अधिकतम (C) प्रत्येक तापमान पर एकसमान (D) 100 डिग्री सेल्सियस पर अधिकतम
(36) किसी प्रोग्राम में 'बग' होता है ?
(A) वर्णन (B) त्रुटि (C) वाक्य रचना (D) दोनों (a) और (c)
(37) निम्न में से कौन कंप्यूटरों को टेलिफोन लाइनों का प्रयोग करके डाटा अन्तरित करने की अनुमति देता है ?
(A) मोडम (B) मुद्रक (प्रिंटर) (C) कुंजीपटल (की-बोर्ड) (D) सीपीयू
(38) निम्न में से किस राज्य में बाल लिंग अनुपात भारत में न्यूनतम है ?
(A) छत्तीसगढ़ (B) बिहार (C) पंजाब (D) हरियाणा
(39) पुस्तक 'सैटेनिक वर्सेज' किसने लिखी थी ?
(A) गैब्रिएला सबातीनी (B) सलमान रुश्दी (C) अगाथा क्रिस्टी (D) गुन्नार मियरडाल
(40) माप की मीट्रिक प्रणाली देश में शुरू हुई थी......
(A) वर्ष 1956 में (B) वर्ष 1957 में (C) वर्ष 1954 में (D) वर्ष 1955 में
(41) इडुक्की जलविद्युत संयंत्र किस नदी पर है ?
(A) पेरियार (B) तुंगभद्रा (C) गोदावरी (D) कृष्णा
(42) इंडोनेशिया में उस मंदिर का क्या नाम है जहां रामायण और महाभारत के चित्र बनाए गए हैं ?
(A) अंगकोरवाट (B) परमबानन (C) बोरोबुडूर (D) कैलाशनाथ
(43) गुरु शिखर चोटी किस राज्य में स्थित है ?
(A) मध्य प्रदेश (B) महाराष्ट्र (C) राजस्थान (D) गुजरात
(44) नाम (NAM) देशों की 16 वीं शिखर बैठक वर्ष 2012 में कहां हुई थी ?
(A) दुबई (B) मनीला (C) काबुल (D) तेहरान
(45) पेड़ों के वलयों पर बढ़ते हुए हिमनद का क्या प्रभाव होता है ?
(A) वे अधिक चौड़ाई में फैल जाते हैं । (B) वे इस परिवर्तन से उन्मुक्त हैं । (C) वे संकेंद्रित हो जाते हैं । (D) उनकी आकृति बिगड़ जाती है ।
(46) भारत में निम्न में से किस शहर को सबसे अधिक हरा माना जाता है ?
(A) चण्डीगढ़ (B) थिरुवनन्तपुरम (C) बंग्लुरु (D) दिल्ली
(47) हरी खाद प्राप्त की जाती है...........
(A) घरेलू वनस्पति अपशिष्ट से (B) तिलहन की भूसी के केक से (C) पशुओं के ताजा मलमूत्र से (D) हरित शिम्ब पादपों के अपघटन से
(48) निम्न में से कौन-सा बीआरआईसीएस में शामिल देशों का सही अनुक्रम दर्शाता है ?
(A) ब्राजील, रोमानिया, भारत, चीन, स्पेन (B) ब्राजील, रूस, इण्डोनेशिया, चीन, सूडान (C) ब्राजील, रूस, इण्डोनेशिया, चीन, दक्षिण अफ्रीका (D) ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका
(49) निम्न में से किस गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट लिए हैं ?
(A) ग्लेन मैक्ग्राथ (B) मैक्लम मार्शल (C) वसीम अकरम (D) कपिल देव
(50) यूएसए की सेरेना विलियम्स ने फाइनल में किसको हराकर महिला सिंगल्स यूएस ओपन 2012 का खीताब जीता था ?
(A) वीनस विलियम्स (B) ऐग्निस्जका रादवांस्का (C) विक्टोरिया अजारेन्का (D) मारिया शारापोवा
Comments
Post a Comment