ssc भाग 1


http://100000question.blogspot.in

Me AAPKA Swagat hai
1. बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (विश्वविद्यालय ) की स्थापना किस वर्ष हुई ? -- 1916
2. वेदारणयम सत्याग्रह किसके विरोध में आयोजित किया गया था? -- नमक पर कर लगाने के विरोध में
3. पहली एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप कब आयोजित की गयी? -- 1980
4. शरीर के अंदर रक्त का स्कंदन, किसकी उपस्थिति के कारण नहीं होता है ? -- हेपैरिन [CDS II 2013 ]
5. हमारे देश भारत के सबसे पहले उपराष्ट्रपति कौन थे ? -- सर्वेपल्ली राधाकृष्णन
6. सर्वेपल्ली राधाकृष्णन का जन्म कहाँ हुआ था ? -- तिरुत्तानी , तमिलनाडु (उस समय ये क्षेत्र मद्रास प्रेसीडेंसी , ब्रिटिश इंडिया में आता था )
7. भारत के पहले वायसराय कौन थे ? -- लॉर्ड कैनिंग
8. निम्नलिखित मैं से कौन से वर्ण की उच्चतम तरंग-दैर्घ्य होती है ? -- लाल [CDS II 2013 ]
9. मध्य प्रदेश की किस जगह को तीर्थराज के नाम से जाना जाता है? -- अमरकंटक
10. मैकल पहाड़ियों में अमरकंटक पठार किस नदी के उद्गम को चिन्हित करता है ? -- नर्मदा नदी [CDS II 2013 ]
11. बिहार का राजकीय खेल क्या है ? -- कबड्डी
12. कबीर चबूतरा कहाँ स्थित है ? -- अमरकंटक , मध्यप्रदेश
13. तारों का रंग किस पर निर्भर करता है? -- उनके तापमान पर [SSC CGL 2014 ]
14.सूर्य का प्रकाश हमारे पास लगभग कितने समय में पहुँचता है? -- लगभग 8 मिनट [SSC CGL 2014 ]
15. प्रकाशीय फाइबर किस सिद्धांत पर कार्य करता है? -- पूर्ण आंतरिक परावर्तन [SSC CGL 2014 ]

Advertisements

Samany Gyan GK in Hindi Questions Answers

16. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थीं ? -- एनी बेसेंट [SSC CGL 2014 ]
17.स्वतंत्र पार्टी की स्थापना किसने की ? -- चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
18. संडा ट्रेंच कहाँ है ? -- हिन्द महासागर [SSC CGL 2014 ]
19. प्रसिद्ध पुस्तक 'मालगुडी डेज ' का लेखक निम्नलिखित में से कौन है ? -- आर. के. नारायन [SSC CGL 2014 ]
20. भारत किसको बिजली निर्यात करता है? -- बांग्लादेश [SSC CGL 2014 ]
21. नया राज्य तेलंगाना कितने राज्यों से घिरा हुआ है ? -- 5 स्टेट्स (राज्य ) [NDA NA EXAM I 2015 ]
22. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है ? -- वाराणसी उत्तर प्रदेश भारत
23. गन पाउडर बनाने में कौनसा रसायन इस्तेमाल किया जाता है? -- पोटैशियम नाइट्रेट [NDA NA EXAM I 2015 ]
24. वाशिंग सोडा का कॉमन नाम क्या है? --सोडियम कार्बोनेट [ NDA NA Exam I 2015]
25. भारत की पहली महिला गवर्नर (राज्यपाल) -- सरोजिनी नायडू
26. खेतड़ी महल का निर्माण किसने करवाया था ? -- भोपाल सिंह
27. भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा क्षेत्रफल जंगलों से घिरा हुआ है? -- मध्य प्रदेश [NDA NA EXAM I 2015 ]
28. नोबेल प्राइज जीतने वाला पहला भारतीय -- रबीन्द्रनाथ टैगोर
29. नोबेल प्राइज जीतने वाला पहला भारतीय -- रबीन्द्रनाथ टैगोर
30. संगीता अक्सर शब्दों को उल्टा लिखती है और लिखते समय कुछ अक्षरों को छोड़ देती है। उसे लिखने में कठिनाई होती है। उसकी समस्या ________ से सम्बंधित है। -- डिस्लेक्सिया [CTET FEB 2014 ]

उपरोक्त उपयोगी पठन सामग्री भेजी है
नाम : vijay जी 
निवासी : कोटा
इनकी सोच :  “ यह सोचते है की लाइफ में गिरने में कोई बुराई नहीं हे लेकिन गिरने से पहले उठने का वादा करके गिरो उनका सोचना है की जिस तरह से बिज पेड़ से गिरता है नया पेड़ बन ने के लिए उसी प्रकार यदि आप भी गिरो जिंदगी में तो घबराओ नहीं दुबारा उठो क्यों की यह मानव जीवन सर्वोच्च है   “ ;
फोटो : उपलब्ध नहीं
नोट: आप भी हमें अपनी कोई भी पठन सामग्री, उपयोगी नोट्स , व प्रशन – उत्तर भेज सकते है
अपना नाम , आप कहा के निवासी है , आपकी सोच ,व आपकी फोटो भेजना न भूले
ऊपर की तरह हम आपके द्वारा उपलब्ध कराए गये प्रयास को आपके नाम से ही यहाँ उपलब्ध करायेंगे
आपका Mb. No. भी हमें भेजे ताकि हम आपकी पोस्ट जब भी प्रकाशित करे यथा संभव आपको उसका विवरण दे
संपर्क सूत्र :        education.chandna28@gmail.com ,                      whatsapp no 9636375872

Comments