मिश्रधातुऍ एवं उनके घटक

http://100000question.blogspot.in

Me AAPKA Swagat hai

आइये जाने मिश्रधातुऍ एवं उनके घटकों के बारे में
मिश्रधातुप्रमुख घटक
पीतलताँबा एवं जस्ता
काँसाताँबा एवं टिन
स्टेनलेस स्टीललोहा, क्रोमियम तथा निकेल
स्टीललोहा तथा कार्बन
डच धातुताँबा तथा जस्ता
गन धातुताँबा, टिन तथा जस्ता
जर्मन सिल्वरताँबा, जस्ता तथा निकेल
टाँकाटिन तथा सीसा
मोनल मेटलताँबा, लोहा तथा निकेल
मुद्रा धातुताँबा, टिन तथा फॉस्फोरस
कृत्रिम सोनाताँबा तथा एल्युमिनियम
सोल्ड़रलेड तथा टीन
डूरैलूमिनएल्युमिनियम तथा ताँबा
रोल्ड गोल्डकॉपर तथा एल्युमिनियम
बुड्स धातुसीसा, विस्मथ, टिन, कैडमियम
नाइक्रोमनिकेल, लोहा, क्रोमियम, मैंगनीज
जंगरोधी इस्पातलोहा, क्रोमियम, निकेल, कार्बन
उपरोक्त उपयोगी पठन सामग्री भेजी है
नाम : निमिष जी ने 
निवासी : कोलकात्ता से
इनकी सोच :  “ इनका विचार यह हे की जीवन में हमेशा हर परिस्थिति में खुश रहो     “ ;
फोटो : उपलब्ध नहीं
नोट: आप भी हमें अपनी कोई भी पठन सामग्री, उपयोगी नोट्स , व प्रशन – उत्तर भेज सकते है
अपना नाम , आप कहा के निवासी है , आपकी सोच ,व आपकी फोटो भेजना न भूले
ऊपर की तरह हम आपके द्वारा उपलब्ध कराए गये प्रयास को आपके नाम से ही यहाँ उपलब्ध करायेंगे
आपका Mb. No. भी हमें भेजे ताकि हम आपकी पोस्ट जब भी प्रकाशित करे यथा संभव आपको उसका विवरण दे
संपर्क सूत्र :        education.chandna28@gmail.com ,                      whatsapp no 9636375872

Comments