SSC Previous Year GK

http://100000question.blogspot.in

Me AAPKA Swagat hai

अपना स्तर देखिये कितना है एसएससी में आये पिछले साल के प्रशन उत्तर यहाँ पे दिए गये है 
निचे कमेंट बॉक्स में हमें Reply करे  

Play store पे संविधान की बेस्ट application का लिंक दोस्तों आपसे शेयर कर रहा हु यहाँ  :         Samvidhan Notes


SSC Previous Year GK

(1) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था की मूल विशेषता है-

(2) निम्न में से कौन-सा कर प्रत्यक्ष कर नहीं है ?

(3) UNDP बनाता है-

(4) राजकोषीय नीति से आशय है-

(5) लोकतंत्र में जमानत को अधिकारिक स्वरूप किसके माध्यम से मिलता है ?

(6) निम्न में से कौन-सा किसी देश की विदेश नीति का निर्धारक तत्व नहीं है ?

(7) लोक लेखा समिति के अध्यक्ष के रुप में कौन काम करेगा ?

(8) सर्वसम्मति से भारत का राष्ट्रपति कौन चुना गया था ?

(9) संविधान सभा द्वारा भारत का संविधान कब पारित किया गया था ?

(10) चुनाव याचिका पर निर्णय लेने का अधिकार किसमें निहित है ?

(11) 1857 के विद्रोह की विफलता का मुख्य कारण था-

(12) द स्टोरी ऑफ 'माय एक्सपेरिमेंट्स विथ ट्रूथ' किसकी आत्मकथा है ?

(13) निम्न में से किसने महाराष्ट्र में गणपति उत्सव को अत्यंत लोकप्रिय बना दिया ?

(14) बुलंद दरवाजा का निर्माण करने वाला मुगल शासक था-

(15) प्रांतों में द्विराज लागू किया गया था-

(16) संसार का विशालतम मरुस्थल निम्न में से कौन-सा है ?

(17) किसी सरिता में अपरदन की दर न्यूनतम होती है, जहां....

(18) नाम 'सहयादरी' किसके संबंधित है ?

(19) निम्न में कौन-सा मिलान सही नहीं है ?

(20) समुद्र की लहरों में भंडारित होती है.......

(21) विकसित भ्रूण के प्रसव को वैज्ञानिक रुप से कहा जाता है ?

(22) थायरॉक्सिन हॉर्मोन स्रावित किया जा सकता है.....

(23) बिना एन्जाइम वाला पाचक रस है......

(24) बीज के अंकुरण की एक अनिवार्य विशेषता किसकी मौजूदगी है ?

(25) पत्थरों और चट्टानों में लगे पौधे होते हैं.....

(26) स्पर्श रोम किसके शरीर में पाया जाता है ?

(27) सूर्य में ऊर्जा का स्त्रोत क्या है ?

(28) नाभकीय रिएक्टर शक्ति जनित्र में निम्न में से कौन-सी सामग्री नियंत्रक के रुप में प्रयोग की जाती है ?

(29) सड़क या रेल की पटरी पर गोलाई की बैंकिंग क्या पैदा करने के लिए की जाती है ?

(30) संचार के लिए प्रयुक्त एक प्रकार का एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है.....

(31) फ्लॉपी डिस्क होती है.....

(32) MDI का पूरा रूप है....

(33) कार्बन डाईऑक्साइड के वातावरण में लोगों की मृत्यु हो जाती है क्योंकि....

(34) प्रकाश संश्लेषण के दौरान प्रकाश-सुग्राहीकारक के रूप में निम्न में से कौन काम करता है ?

(35) यदि विरंजक चूर्ण (ब्लीचिंग पाउडर) को हवा में खुला छोड़ दिया जाए, तो क्या होता है ?

(36) आर्सेनिक प्रदूषण से होता है.........

(37) निम्न में से कौन-सा प्रदूषण में योगदान नहीं करता ?

(38) शुष्क वायु के दो मुख्य घटक (आयतन से) निम्न में से कौन-से हैं ?

(39) निम्न में से कौन-सा एक सरित (लोटिक) पारिस्थितिक तंत्र का उदाहरण नहीं है ?

(40) दिन के समय औद्योगिक क्षेत्र में अनुमत शोर का स्तर है............

(41) पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या हुई थी ?

(42) निम्न में से कौन-सा मिलान सही है ?

(43) किसको स्नेह से 'ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया' कहा जाता था ?

(44) भारत ने..........व्हीलर द्वीप से अपने अग्नि-V, पृथ्वी-से-पृथ्वी आई सीबीएम का सफल परीक्षण विस्फोट किया ।

(45) विषम पद चुनिए ।

(46) बारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है ?

(47) पुरुष तथा महिला साक्षरता में अधिक अंतर वाला राज्य है.........

(48) 'Better to reign in hell than serve in heaven.' ये शब्द किसने कहे थे ?

(49) व्यापक परीक्षण निषेध संधि (सीटीबीटी) निम्न में से किस पर निषेध से संबंधित है ?


(50) पुलित्जर पुरुस्कार निम्न में से किसके साथ संबंधित है ?

Comments