भारतीय सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान- भाग 24

प्रश्न संघ लोक सेवा आयोग की रिपोर्ट किसे प्रस्तुत की जाती है ?
उत्तर रास्ट्रपति को
प्रश्न लोकसभा में अध्यक्ष के मत (speaker  's vote )  किसे कहा जाता है ?
उत्तर निर्णायक मत को (casting vote)
प्रश्न प्रादेशिक दल बनने के लिए किसी दल को किसी चुनाव में मतों का न्यूनतम कितना प्रतिसत प्राप्त होना चाहिए?
उत्तर 4 %
प्रश्न भारतीय संविधान में कुल कितने मोलिक कर्तव्य है ?
उत्तर 11
प्रश्न ब्रिटिश भारत का प्रथम वायसराय और गवर्नर जनरल कोन था ?
उत्तर लार्ड केनिंग
प्रश्न पूर्व में पुर्तगालियो का प्रथम वायसराय  कोन था ?
उत्तर फ्रांसिस्को डी अल्मोड़ा
प्रश्न 19वी शताब्दी के मध्य में कूका आन्दोलन कहा शुरू हुआ ?
उत्तर पश्चिम पंजाब में
प्रश्न 1934  में कांग्रेस शोसलिस्ट पार्टी का गठन किसके नेत्रत्त्व में हुआ ?
उत्तर आचार्य नरेंद्र देव एवं जय प्रकाश नारायण
प्रश्न मैकाल पर्वत किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर छत्तीस गढ़
 प्रश्न भारत में उत्तरी छोर से गुजरने वाला अक्षांस कोनसा है ?
उत्तर 37
प्रश्न नल्लामाला की पहाड़िया किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर आंध्र प्रदेश
प्रश्न ------------ गैस गोबर गैस का मुख्य घटक है ?
उत्तर मीथेन
प्रश्न निकट द्रष्टि दोष को ----------- भी कहते है ?
उत्तर मायोपिया
प्रश्न मोमबत्ती किन पदार्थो का मिश्रण होता है ?
उत्तर पेराफिन मोम एवं स्ट्रिएक एसिड
प्रश्न नयूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का निर्धारक कोन है ?
उत्तर क्रषि लगत और मूल्य आयोग की सिफारिस के आधार पर केंद्र सरकार द्वारा
प्रश्न इंडीपेंडेंट लीग की स्थापना किसने की ?
उत्तर रासबिहारी बोस
प्रश्न किस गवर्नर जनरल ने दास प्रथा को समाप्त किया ?
उत्तर लार्ड एलेनबरो
प्रश्न वेह व्यक्ति जिसने विदेशों में गणतंत्रात्मक सरकार की स्थापना किसने की ?
उत्तर महेंद्र प्रताप
प्रश्न ------------ के शासन काल में सिक्ख धर्म की स्थापना है ?
उत्तर सिकंदर लोदी
प्रश्न मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान दिवस कब मनाया ?
उत्तर 23  मार्च 1943
प्रश्न अनुशीलन समिति की स्थापना  किसने की    ?
उत्तर बारीन्द्र गोस एवं भूपेन्द्र दत्त ने 1907  में ढाका में स्थापित
 एक क्रन्तिकारी संस्था
 प्रश्न ओजोन परत मुख्य रूप से कहा स्थित है ?
उत्तर स्त्रेतोस्फेयर में
प्रश्न आप्टिकल फाइबर किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
उत्तर पूर्ण आंतरिक परावर्तन
प्रश्न बुलेट प्रूफ वस्तुओ के निर्माण में कोनसा बहुलक प्रयुक्त होताहै ?
उत्तर पालीएमिड़(polyamide)
प्रश्न संविधान के प्रथम अनुछेद के अनुसार भारत है ?
उत्तर राज्यों का यूनियन
प्रश्न राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कव हुआ ?
उत्तर 6  अगस्त 1952
प्रश्न विश्व के दो सबसे छोटे महादीप कोनसे है ?
उत्तर आस्ट्रेलिया और यूरोप
प्रश्न वह गृह जिसका कोई उपग्रह नहीं है ?
उत्तर बुध (मर्करी )

Comments