भूगोल प्रशन उत्तर


http://100000question.blogspot.in
Me AAPKA Swagat hai
                                 भूगोल प्रश्‍नोत्‍तरी


1. कौनसी पर्वत श्रेणी यूरोप को एशिया से अलग करती है?
2. किस फसल के लिए भारत में विश्‍व का सबसे बड़ा कृषि क्षेत्र है?
3. गल्‍फ स्‍ट्रीम नामक सागर धारा कहां से आरम्‍भ होती है?
4. किस महाद्वीप में जनसंख्‍या घनत्‍व सर्वाधिक है?
5. भारत के किस राज्‍य में कोयले के सर्वाधिक भण्‍डार हैं?
6. मेकांग नदी किस सागर में गिरती है?
7. विश्‍व की सबसे ऊंची पर्वत चोटियां किस प्रकार के पर्वतों में पायी जाती हैं?
8. रेगिस्‍तानीकरण का खतरा किस महाद्वीप में सर्वाधिक है?
9. विश्‍व का एकमात्र तैरता उद्यान, जो भारत में स्थित है, का नाम बतायें।
10. भारत का कौन-सा राज्‍य देश के कॉफी एवं सिल्‍क उत्‍पादन में 70 प्रतिशत का योगदान देता है?
11. इन्दिरा गांधी नहर में पानी किन नदियों से आता है?
12. भारत की जनसंख्‍या विश्‍व की जनसंख्‍या की कितने प्रतिशत है?
13. भारत का एकमात्र ज्‍वालामुखी कौन सा है?

........................................................................  उत्तरमाला  ..........................................................................................

1. यूराल पर्वत श्रेणी
2. चावल
3. फ्लोरिडा के समुद्री तट से
4. एशिया में
5. झारखण्‍ड
6. दक्षिण चीन सागर
7. नवीन मोड़दार पर्वत
8. अफ्रीका
9. कैबुल लमजाओ नेशनल पार्क, जो मणिपुर राज्‍य में स्थित है।
10. कर्नाटक
11. सतलज और व्‍यास
12. 17.5 प्रतिशत
13. बैरन आइलैण्‍ड (अण्‍डमान एवं निकोबार द्वीप समूह में स्थित है)

                           
                          भूगोल प्रश्‍नोत्‍तरी
1. विश्‍व का दूसरा सबसे बडा महाद्वीप कौन सा है?

2. हैदराबाद किस नदी के तट पर बसा है?

3. बगदाद शहर किस नदी के तट पर बसा है?

4. विश्‍व की कहवा मण्‍डी किसे कहा जाता है?

5. वेद्दा जनजाति किस देश से संबंधित है?

6. किस महाद्वीप को उलट पुलट भूमि का महाद्वीप (Land of Topsy-turvy) कहा जाता है?

7. किस महाद्वीप में पक्षियों की सर्वाधिक प्रजातियां पाये जाने के कारण उसे पक्षियों का महाद्वीप कहा जाता है?

8. 'भूमध्‍यसागर की कुंजी' किसे कहा जाता है?

9. मानचित्र पर आइसोलाइन रेखाएं क्‍या दर्शाती हैं?

10. कोटेश्‍वर बांध किस नदी पर निर्माणाधीन है?

11. बाटा नगर भारत के किस राज्‍य में है?

12. मान्ट्रियल किस नदी के तट पर स्थित है?

13. देवप्रयाग में किन दो नदियों का संगम है?

14. 'बुशमैन का चावल' किसे कहा जाता है?

15. भारत में प्रति एकड तिलहन की सर्वाधिक उपज किस राज्‍य में होती है?

16. घाटशिला तांबा प्रगलन संयंत्र किस राज्‍य में है?

17. तांबा उत्‍पादन में अग्रणी महाद्वीप कौन सा है?

18. विश्‍व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है?

19. कोरी क्रीक कहां स्थित है?

20. कावेरी नदी का उद्गम स्‍थल कहां है?

21. अफ्रीका महाद्वीप का सर्वाधिक जनसंख्‍या वाला देश कौन सा है?

22. विश्‍व की सबसे गहरी झील कौन सी है?

23. यलोस्‍टोन नेशनल पार्क किस देश में है?

24. विश्‍व में चॉंदी का सबसे बडा उत्‍पादक देश कौन सा है?

25. भारत में केले का सर्वाधिक उत्‍पादन किस राज्‍य में होता है?


........................................................................  उत्तरमाला  ..........................................................................................

1. अफ्रीका
2. मूसी
3. टिगरिस
4. साओ पाउलो
5. श्रीलंका
6. आस्‍ट्रेलिया
7. दक्षिण अमेरिका
8. जिब्राल्‍टर जल संधि
9. महासागरों एवं सागरों की लवणीयता
10. भागीरथी
11. पश्चिम बंगाल
12. सेन्‍ट लारेन्‍स
13. अलकनन्‍दा और भागीरथी
14. चींटी
15. गुजरात
16. झारखण्‍ड
17. उत्‍तरी अमेरिका
18. 16 सितम्‍बर
19. कच्‍छ का रन
20. ब्रम्‍हगिरि पहाडी
21. नाइजीरिया
22. बैकाल
23. अमेरिका
24. मेक्सिको
25. तमिलनाडु


                          भूगोल प्रश्‍नोत्‍तरी

1. सोन नदी पर स्थित बनसागर बांध परियोजना किन तीन राज्‍यों का संयुक्‍त उपक्रम है?
2. नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ हाइड्रोलाजी की स्‍थापना कब हुई ?
3. लीबिया की नई राजधानी क्‍या है ?
4. हॉलैण्‍ड में समुद्र से मुक्‍त किये गये भूखण्‍ड को क्‍या कहते हैं?
5. विश्‍व में किस खाडी की तटरेखा सबसे लम्‍बी है ?
6. जमशेदपुर किस नदी के तट पर स्थित है ?
7. दण्‍डकारण्‍य प्रोजेक्‍ट छत्‍तीसगढ के किस जिले में है ?
8.भारत की वन‍ स्थिति रिपोर्ट, 2011 के अनुसार किस राज्‍य में क्षेत्रफल के अनुसार सर्वाधिक वनक्षेत्र है?
9. भारत की वन‍ स्थिति रिपोर्ट, 2011 के अनुसार देश में कुल वनक्षेत्र  कितना है?
10. प्रतिशत के हिसाब से किस राज्‍य में सर्वाधिक वनक्षेत्र है?
11. वर्ष 2011 में नवनिर्मित राष्‍ट्र दक्षिणी सूडान की राजधानी क्‍या है?

........................................................................  उत्तरमाला  ..........................................................................................

1. उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश एवं बिहार
2. 1978 में
3. हुन
4. पोल्‍डर
5. हडसन खाडी
6. स्‍वर्णरेखा
7. बस्‍तर
8. मध्‍य प्रदेश में
9. कुल 78;29 मिलियन हेक्‍टेयर, कुल भूमि का 23.81 प्रतिशत है
10.  मिजोरम
11.जूबा


                         भूगोल प्रश्‍नोत्‍तरी
1. केप फेयरवेल किस देश का दक्षिणतम बिन्‍दु है?

2. इदुक्‍की जलविद्युत परियोजना भारत के किस राज्‍य में स्थित है?

3. न्‍यू मूर द्वीप कहॉं स्थित है/

4. क्षेत्रफल के अनुसार विश्‍व का सबसे छोटा देश कौन सा है?

5. कार्डामोम हिल्‍स कहॉं हैं?

6. खासी और जयन्तिया पहाडियां भारत के किस राज्‍य में स्थित हैं?

7. पोतभार टन मान की दृष्टि से विश्‍व का व्‍यस्‍ततम बन्‍दरगाह कौन सा है?

8. दक्षिण अमरीका का सबसे घना बसा हुआ देश कौन सा है?

9. लौह अयस्‍क का प्रसिद्ध क्षेत्र 'बादाम पहाड' भारत के किस राज्‍य में स्थित है?

10. मौद्रिक मूल्‍य की दृष्टि से विश्‍व का सबसे बड़ा जहाज निर्माता देश कौन सा है?

11. विश्‍व के खनिज तेल का सबसे बड़ा भण्‍डार किस देश में है?

12. काकीनाडा बन्‍दरगाह भारत के किस राज्‍य में है?

13. जस्‍ते और सीसे के लिए प्रसिद्ध ब्रोकेन हिल्‍स कहॉं अवस्थित हैं?

14. एक समुद्री मील कितने फीट के बराबर होता है?

15. कुडनकुलम पावर परियोजना किस देश के सहयोग से भारत में लगाई जा रही है?



........................................................................  उत्तरमाला  ..........................................................................................

1. न्‍यूजीलैण्‍ड
2. केरल
3. बंगाल की खाड़ी
4. वेटिकन सिटी, क्षेत्रफल 0.44 किमी0
5. केरल
6. मेघालय
7. सिंगापुर
8. इक्‍वेडोर
9. उड़ीसा
10. दक्षिण कोरिया
11. सऊदी अरब
12. आन्‍ध्र प्रदेश
13. आस्‍ट्रेलिया
14. 6080 फीट
15. रूस


                                                        भूगोल प्रश्‍नोत्‍तरी
 1. विश्‍व का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?

2. अण्डमान निकोबार द्वीप समूह की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है?

3. मालदीव की आधिकारिक भाषा कौन सी है?

4. एशिया महाद्वीप की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?

5. सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य किस राज्य में है?

6. स्वेज नहर किन दो सागरों को जोड़ती है?

7. पनामा नहर किन दो महासागरों को जोड़ती है?

8. भारत के किस शहर में जीरो माइल स्टोनस्थित है जिसे भारत का भौगोलिक केन्द्र बिन्दु माना जाता है?

9. भारत के संघीय क्षेत्र दादरा एवं नगर हवेलीकी राजधानी क्या है?

10. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?

11. डफला जनजाति किस प्रदेश से संबंधित है?

12. टैंगो किस देश का नृत्य है?

13. समुद्री गहराई मापने का मात्रक क्या है?

14. रुद्र सागर भारत के किस राज्य में है?

15. बाक्साइट उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है?

16. भारत का उच्चतम पर्वत शिखर कौन सा है?

17. प्रोजेक्ट एलीफैन्ट की शुरुआत किस वर्ष की गई थी?

18. बगलीहार परियोजना जम्मू कश्‍मीर के किस जिले में है?

19. पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?

20. गण्डक नदी का प्राचीन नाम क्या था?




........................................................................  उत्तरमाला  ..........................................................................................

1. न्यूगिनी द्वीप
2. सैडल पीक
3. दिवेही
4. यॉंग्‍तजी ( चीन)
5. हरियाणा
6. भूमध्य सागर एवं लाल सागर
7. प्रशान्त महासागर एवं उत्तरी अटलांटिक महासागर
8. नगपुर
9. सिल्वासा
10. राजस्थान
11. अरुणाचल प्रदेश
12. अर्जेण्टीना
13. फैदम
14. असम
15. तीसरा
16. के-2
17. 1992 में
18. डोडा
19. 22 अप्रैल
20. सदानीरा
उपरोक्त उपयोगी पठन सामग्री भेजी है
नाम : केशव  जी ने
निवासी :  रोहतक , हरियाणा से
इनकी सोच :  “ यह सोचते है की पढाई के समय हमे किसी भी प्रकार की टेंसन में नहीं रहना चाहिए     “ ;
फोटो : उपलब्ध नहीं
नोट: आप भी हमें अपनी कोई भी पठन सामग्री, उपयोगी नोट्स , व प्रशन – उत्तर भेज सकते है
अपना नाम , आप कहा के निवासी है , आपकी सोच ,व आपकी फोटो भेजना न भूले
ऊपर की तरह हम आपके द्वारा उपलब्ध कराए गये प्रयास को आपके नाम से ही यहाँ उपलब्ध करायेंगे
आपका Mb. No. भी हमें भेजे ताकि हम आपकी पोस्ट जब भी प्रकाशित करे यथा संभव आपको उसका विवरण दे
संपर्क सूत्र :        education.chandna28@gmail.com ,                      whatsapp no 9636375872






Comments