इतिहास भाग 8

उत्तर वैदिक काल


1.      उत्तर वैदिक कालखंड कब से कब तक था ? --------1000 ई.पू. से 600 ई.पू. तक
2.      उत्तर वैदिक काल के जानकारी के स्त्रोत क्या हैं ? ------यजुर्वेद, सामवेद तथा अथर्ववेद
3.      उत्तर वैदिक काल की विशेषता क्या है ? ---------चित्रित घूसर, मृदभाण्ड तथा लोहा
4.      किस उपनिषद में मनुष्य के जीवन को चार आश्रमों में बाटा गया है ? ----------छान्दोग्य उपनिषद
5.      मनुष्य के जीवन को किन चार आश्रमों में बांटा गया है ? --------ब्रह्मचर्य, गृहस्थ, वानप्रस्थ तथा संन्यास ।
6.      नाटकों के मंचन को क्या कहा जाता था ? ---------शैलूष
7.      पांचाल राज्य किस चीज को लेकर विख्यात था ? -------------दार्शनिक राजाओं और तत्वज्ञानी ब्राह्मणों को लेकर
8.      वैदिक काल का सबसे बड़ा और ज्यादा लौह पुंज कहां मिला है ? ----------अतरंजीखेड़ा
9.      धनवान व्यक्ति को क्या कहा जाता था ? -----------इभ्य
10.  उत्तर वैदिक काल में किन सिक्कों का जिक्र मिलता है ? ---------निष्क, शतमान तता कृष्णल
11.  मिट्टी के एक विशेष प्रकार के बनाए बर्तन को क्या कहा जाता था ? ---------चित्रित धूसर मृदभाण्ड ( PAINTED GREY WARE-PWG)
12.  24 बैलों द्वारा खींचे जाने वाले हलों का उल्लेख कहां मिलता है ? ---------------काठक
13.  किस उपनिषद में अन्न को ब्रह्मा कहा गया है ? ----------तैत्तिरीय उपनिषद
14.  यजुर्वेद में हल को क्या नाम दिया गया है ? ----------सीर
15.  उत्तर वैदिक काल के महत्वपूर्ण देवता थे ? -------प्रजापति
16.  शुद्रों के देवता के रुप कौन प्रचलित थे ?--------- पूषन
17.  राज्याभिषेक का किस वेद में उल्लेख है ? -----अर्थवेद
18.  छोटे न्यायालय को क्या कहा जाता था ? --------ग्राम्य वादिन

19.  उत्तर वैदिक यज्ञ कौन-कौन से थे ? -------राजसूय, वाजपेय, अश्वमेघ, अग्निष्टोम 


दोस्तों जैसा की आप जानते है यदि हमें History , Audio Format में मिल जाए वो भी Complete Lucent book की तो History याद करना और Revise करना , वो भी कभी भी , यहाँ तक की रात को सोते समय Earphone लगा कर भी  , तो कितना मजा आ जाये

 बाबा ज्ञानेश्वर आपको यहाँ पर आज Complete Lucent Book Audio Format में provide करा रहे है 

निचे दिए गए video को earphone लगा कर सुने

और पड़ने और revise करने का असली फायदा उठाये

अब history का revision होगा मजेदार

और चीज़े होंगी हमेशा के लिए याद 

Complete History Audio Notes Of Lucent Book

Comments