इतिहास भाग 22 सिक्खों के इतिहास पर आधारित प्रशन तथा उनके उत्तर

http://100000question.blogspot.in
Me AAPKA Swagat hai
सिखों के इतिहास पर आधारित प्रशन तथा उनके उत्तर

1. जनगणना के आधार पर विश्व में सिखों की संख्या कितनी है
2 करोड़ 70 लाख (लगभग)
2. किस सदी में सिख धर्म की नीव रखी गई
15 वीं सदी में
3. सिखों के प्रथम गुरू साहिब का नाम क्या था
श्री गुरू नानक देव जी
4. सिखों के नाम के पीछे लगने वाले शब्द क्या क्या हैं
सिंह (पुरूष) तथा कौर (स्त्री)
5. सिख धर्म में पुरूषों के नाम के पीछे लगने वाले सिंह शब्द का क्या अर्थ है
शेर
6. सिख धर्म में स्त्रियों के नाम के पीछे लगने वाले कौर शब्द का क्या अर्थ है
राजकुमारी
7. किन पाँच नियमों को निभाने का सिख धर्म के अनुयायियों को आदेश है
सिख धर्म के अनुयायियों को बिना कटे केश, कड़ा, कंघी, कच्छेरा तथा कृपाण रखने का हुक्म है
8. दुनिया की कुल जनसंख्या में सिखों का कितने प्रतिशत है
0.39%
9. सबसे ज्यादा सिख किस देश में बसते हैं
भारत (दक्षिणी एशिया)
10. भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री का क्या नाम है तथा वे कितने वर्ष इस पद पर आसिन रहे
डॉ. मनमोहन सिंह (10 वर्ष तक)
11. भारत के पहले सिख राष्ट्रपति बनने का गौरव किन्हे प्राप्त है
ज्ञानी जैल सिंह
12. भारत के पहले सिख विदेश मंत्री कौन थे
सरदार स्वर्ण सिंह
13. भारतीय वायु सेना के इतिहास में सबसे उच्च पद पर अपनी सेवा देनी वाला सिख कौन था
वायु सेना मार्शल अर्जन सिंह
14. प्रथम भारतीय-कैनेडियन बिलियनेयर सिख कौन है (1 बिलियन = 10 करोड़)
बोब सिंह ढिलों
15. फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर रनर का क्या नाम है जिन पर बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी
मिल्खा सिंह
16. भारत की क्रिकेट के इतिहास में सबसे प्रसिद्ध सिख कौन हैं
हरभजन सिंह (ऑफ स्पीन बॉलर)
17. पहले विश्व युद्ध के समय इंडियन आर्मी (ब्रिटिश) में सिखों का कितने प्रतिशत था
20 प्रतिशत
18. पहली बार यू. एस. ए. में सिख गुरूद्वारा का निर्माण कब किया गया था
1912 में (कैलीफोर्निया)
19. खालसा पंथ की स्थापना किस सिख गुरू ने की थी तथा कब की थी
खालसा पंथ की स्थापना सिखों के दसवें गुरू श्री गुरू गोबिंद सिनंह जी ने 30 मार्च 1699 को केशगढ़, आनंदपुर साहिब में की थी
20. किस मुगल शासक ने सिखों के पाचवें गुरू श्री गुरू अर्जन देव जी को मारने का घिनोना काम किया था
जहाँगीर (असली नाम नुर-उद-द्दीन मोहम्मद सलीम, जो कि अकबर का बेटा था)
21. खालसा पंथ की स्थापना के पहले ही दिन कितने अनुयायियों ने सिंह (पुरूष) तथा कौर (स्त्री) नाम को धारण किया था
20 हज़ार
22. अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर का निर्माण कब सम्पन्न हुआ था
अगस्त 1604
23. स्वर्ण मंदिर की नींव किस सिख गुरू ने रखी थी
सिखों के पांचवे गुरू अर्जन देव जी ने
24. अमृतसर शहर की नींव किस सिख गुरू ने रखी थी
सिखों के चौथे गुरू राम दास जी ने
25. स्वर्ण मंदिर का पुन: निर्माण जो कि आज भी मौजूद है किस सिख ने करवाया था
सरदार जस्सा सिंह अहलूवालिया ने
26. रोज़ाना आधार पर लगभग कितने लोग स्वर्ण मदिर के दर्शन करने आते हैं
लगभग एक लाख (जो कि सात अजूबों में सम्मिलित ताजमहल से कहीं ज्यादा हैं)
27. स्वर्ण मंदिर के प्रथम ग्रंथी कौन थे
बाबा बुढा जी
28. शेर-ए-पंजाब के नाम से किसे जाना जाता है
महाराजा रणजीत सिंह
29. महाराजा रणजीत सिंह की समाधी कहाँ पर है
लाहौर, पाकिस्तान
30. 1660 से 1780 के मध्य की सिख सेना को किस नाम से जाना जाता था
दल खालसा
31. पंजाब में 1707 से 1799 के मध्य बनने वाले छोटे छोटे दल क्या कहलाते थे
मिस्ल

Baba Ji aapke liye संविधान (Constitution) याद करने की Best Tricks लाये हैं | जरूर देखें



32. सुल्तान-उल-कोम के नाम से किसे जाना जाता है
सरदार जस्सा सिंह अहलूवालिया
33. जस्सा सिंह अहलूवालिया ने पंजाब के किस राज्य की स्थापना की थी
कपूरथला
34. इरान का बादशाह नादिर शाह जो कि करनाल की लड़ाई में मुगलों को हराकर 800 हिंदु तथा 500 मुस्लिम महिलाओं को अपने देश ले जा रहा था उस पर किसने हमला कर सभी महिलाओं को सुरक्षित छुडवाया था
सरदार जस्सा सिंह अहलूवालिया तथा अन्य सिख सनगठनों ने एक साथ मिलकर
35. करनाल की लड़ाई किस किस के बीच तथा कब हुई थी
24 फरवरी 1739 को इरान के बादशाह नादिर शाह तथा मुहम्मद शाह के बीच
36. सिख साम्राज्य जो कि महाराजा रणजीत सिंह द्वारा सभी मिस्लों को संगठित कर बनाया गया था किन चार देशो की जमीन पर काबिज़ था
भारत, पाकिस्तान, चीन तथा अफगानिस्तान
37. सिख साम्राज्य की प्रथम महिला शासक कौन थी
चांद कौर
38. सिख साम्राज्य का आखिरी शासक कौन था
जवाहर सिंह औलख
39. सिख साम्राज्य कितने प्रांत में बांटा गया था
चार प्रांतों में
40. सिख साम्राज्य के चार प्रांत कौन कौन से थे
लहौर, मुलतान, पेशावर तथा कशमीर
41. सिख धर्म के किस प्रयास से खुश होकर अकबर ने अमृतसर की ज़मीन सिखों को दी थी
लंगर की सेवा से (अकबर सिख धर्म की लंगर सेवा का बड़ा प्रशंसक था इसलिए जब इस के बारे में उसे पता चला तो उस ने लंगर के लिए ज़मीन दान की थी इसी के साथ अकबर के संबध सिखों के साथ बेहतर हो गए लेकिन उसका बेटा जहाँगीर (जो कि मुगल साम्राज्य का राजा बना) सिखों की ढृढ राजनीतिक व्यवस्था के चलते खौफ में था
42. सिख साम्राज्य के पतन का प्रमुख कारण क्या था
महाराजा रणजीत सिंह की मृत्यु (1839) तथा सत्ता की कमजोरी का लाभ उठाने वाली ईस्ट इंडिया ब्रिटिश कंपनी
43. एंग्लो-सिख युद्ध किस किस के बीच लड़ा गया तथा विजयी कौन हुआ
एंग्लो-सिख युद्ध सिख साम्राज्य तथा ईस्ट इंडिया ब्रिटिश कंपनी के बीच लड़ा गया तथा इसमें सिखों की हार हुई (ये युद्ध महाराजा रणजीत सिंह की मृत्यु के कुछ ही बर्ष बाद 1845 में लड़ा गया था)
44. कश्मीर पर ईस्ट इंडिया ब्रिटिश कंपनी का अधिकार किस युद्ध के बाद हुआ
द्वित्य एंग्लो-सिख युद्ध
45. पंजाबी भाषा की लिपि क्या है
गुरमुखी
46. गुरमुखी लिपि सिखों के किस गुरू द्वारा रची गई थी
गुरू अंगद देव जी
47. औरंगजेब ने किस सिख गुरू की हत्या करवाई थी
गुरू तेग बहादुर जी
48. खालसा पंथ का पिता किसे माना जाता है
गुरू गोबिंद सिंह जी
49. खालसा पंथ की माता किसे माना जाता है
माता साहिब कौर जी
50. सिख अभिवादन क्या है
वाहेगुरू जी का खालसा, वाहेगुरू जी की फतेह
51. सिख जयकारा क्या है
जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल
52. सिखों के पाँच तख्त कौन कौन से हैं
(i). अकाल तख्त, अमृतसर
(ii). पटना साहिब
(iii). केशगढ़ साहिब, आनंदपुर
(iv). हज़ुर साहिब, नादेड़
(v). दमदमा साहिब, तलवंडी साबो (भंटिंडा)
53. हिंद की चादर कह कर किस सिख गुरू को सम्बोधित किया जाता है
गुरू तेग बहादुर जी
54. शादी को सिख सभ्यता में किस नाम से जाना जाता है
आनंद कारज
55. सिखों मे लिए जाने वाले फेरों को क्या कहा जाता है तथा उनकी संख्या कितनी होती है
सिखों द्वारा फेरो की रस्म को लांवाकहा जाता है तथा इनकी संख्या (चार) होती है जबकि हिन्दु धर्म में सात फेरों की रस्म है
56. जलियांवाला बाग हत्याकांड में जो लोग मारे गए थे उनमे सिखों की संख्या क्या थी
309 सिख
57. एस. जी. पी. सी का पूरा नाम क्या है तथा ये क्या काम करती है
शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (यह पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश तथा यू. टी. चंडीगढ़ के गुरूद्वारा प्रबंधन का कार्य करती है)
58. शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी कब गठित हुई थी
20 दिसम्बर 1920
59. शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पहले प्रेजिडेंट कौन थे
सरदार सुंदर सिंह मजीथिया
60. शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की पहली महिला प्रेजिडेंट कौन बनी
बीबी जगीर कौर
61. सिख कलैंडर को किस नाम से जाना जाता है
नानकशाही कलैंडर
62. नानकशाही कलैंडर का पहला साल कौन सा है
1469 (प्रथम सिख गुरू नानक देव जी की जन्म तारिख)
63. नानकशाही कलैंडर के अनुसार एक वर्ष की अवधि क्या है
यह पश्चिमी कलैंडर के समान ही 365 दिन, 5 घंटे, 48 मिनट तथा 45 सेकेंड का होती है
64. नानकशाही कलैंडर में लीप वर्ष का एक ज्यादा दिन किस महिने में जोड़ा जाता है
फागुन के महिने में
65. नानकशाही कलैंडर में नया साल कब मनाया जाता है
14 मार्च को
66. नानक शाही कलैंडर के महिने कौन कौन से हैं
चेत (14 मार्च से शुरू)
वैसाख (14 अप्रैल से शुरू)
जेठ (15 मई से शुरू)
हाड़ (15 जून से शुरू)
सावण (16 जुलाई से शुरू)
भादों (16 अगस्त से शुरू)
असु (15 सितम्बर से शुरू)
कत्तक (15 अक्तूबर से शुरू)
मघर (14 नवम्बर से शुरू)
पोह (14 दिसम्बर से शुरू)
माघ (13 जनवरी से शुरू)
फगुण (12 फरवरी से शुरू)
67. नानकशाही कलैंडर को बनाने का श्रेय किसे जाता है
कैनेडियन सिख पाल सिंह परेवाल को
68. शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने नानकशाही कलैंडर को कब मान्य किया
14 अप्रैल 2003 को (नानकशाही कलैंडर का अनुसरण विश्व के 90 प्रतिशत से ज्यादा गुरूद्वारा साहिब में किया जाता है)
69. दिल्ली के सभी गुरूद्वारा साहिब के संचालन पर किस का नियंत्रण है
दिल्ली सिख गुरूद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (डी. एस. जी. एम. सी.)
70. भारत की आज़ादी से पूर्व किस मूवमेंट के बाद गुरूद्वारा साहिब का संचालन एस. जी. पी. सी. के हाथों में आया
गुरूद्वारा रिफोर्म मूवमेंट
71. गुरूद्वारा रिफोर्म मूवमेंट कब से कब तक चली थी
1920 से 1925 तक (इस मूवमेंट में 400 से से ज्यादा लोग मारे गए तथा 2000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे नाजायज कब्जा हटवाने के लिए ये मूवमेंट चालाई गई थी)
72. एस. जी. पी. सी. से पहले गुरूद्वारा साहिब की देखरेख एंव संचालन पर किस का कब्जा था
उदासी महंतों का
73. अंग्रेजों ने सिख गुरूद्वारा एक्ट कब पारित किया था
1925 में (1921 में ब्रिटिश सरकार ने अकाली मूवमेंट को महात्मा गांधी के अवज्ञा आंदोलन से ज्यादा गम्भीर माना था क्योंकि इस में ग्रमीण क्षत्रों का दबदबा ज्यादा था अंग्रेजों का मानना था कि ग्रामीण क्षेत्रों की युवा शक्ति उनकी सरकार के लिए खतरा पैदा कर सकती है)
74. सिख धर्म में दिवाली को किस रूप में मनाया जाता है
बंदी छोड़ दिवस (इस दिन सिखों के छठे गुरू हरगोबिंद जी 52 हिंदु राजाओं के साथ मुगल बादशाह जहाँगीर की कैद से आज़ाद हुए थे)
75. सिख धर्म में होला मोहल्ला का क्या अर्थ है
यह एक त्योहार के रूप में मार्च 17 को मनाया जाता है जिस का शुभारंभ दशम पितामह श्री गुरू गोबिंद सिंह जी ने किया था इस दिन सभी सिख समुदाय के लोग आनंद्पुर साहिब में एकत्रित होकर अपनी कलाओं का प्रदर्शन करते हैं
76. सिख धर्म में वैसाखी को किस रूप में मनाया जाता है
खालसा पंथ की स्थापना दिवस के रूप में
77. महान सिख क्रान्तिकारी का क्या नाम है जिन्हे आज़ादी की क्रांति की आग को धधकाने का श्रेय जाता है जिसके परिणाम स्वरूप अंग्रेजों को 1947 में भारत आज़ाद करना पड़ा
शहीद-ए-आज़म भगत सिंह
78. भगत सिंह को अंग्रेजों ने कब शहिद किया था
23 मार्च 1931 में (उस वक्त उनकी आयु मात्र 23 वर्ष थी)
79. किन तीन संगठनों से भगत सिंह का जुड़ाव था
नौजवान भारत सभा, किर्ती किसान पार्टी तथा हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोशिएशन
80. भगत सिंह के नाम की मोहर भारत में कब लागू की गई
1968 में (शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के 61 वें जन्मदिन पर)
81. भगत सिंह के साथ किन दो क्रांतिकारियों को फांसी दी गई थी
सुखदेव तथा राजगुरू
82. साल 1984 को सिख इतिहास का काला वर्ष क्यों माना जाता है
1984 में सिख दंगे भड़के थे जिस में हज़ारों सिखों को कुछ कट्टर हिन्दु संगठनों के लोगो ने मार दिया था इस के लिए प्राय: कोंग्रेस पार्टी को जिम्मेदार माना जाता है
83. किस प्रधानमंत्री की हत्या के बाद सिख दंगे भड़के थे
इंदिरा गांधी
84. 1984 सिख दंगो की काली तारिख क्या थी
31 अक्तूबर से 3 नवम्बर 1984
85. इंदिरा गांधी की ह्त्या किसने तथा क्यों की थी
इंदिरा गांधी के दो सिख बॉडीगार्ड (सतवंत सिंह तथा बलवंत सिंह) ने ऑपरेशन ब्लू स्टार के विरोध में
86. ऑपरेशन ब्लू स्टार क्या था
ऑपरेशन ब्लू स्टार संत जरनैल सिंह भिंडरावाले को मारने के लिए 1 से 10 जून 1984 को चलाया गया था जिस के अंतर्गत सिखों के मुख्य धार्मिक स्थान श्री हरिमंदिर साहिब (गोल्डन टेम्पल) पर भारतीय थल सेना, सी.आर.पी.एफ.,बी.एस.एफ तथा पंजाब पूलिस ने हमला किया था जिस में संत भिंडरावाले सहित 800 मौतें हुई थी जिसमें 492 आम नागरिक भी थे इस का सीधा आदेश इंदिरा गांधी द्वारा दिया गया था क्योंकि वह पंजाब में संत जरनैल सिंह भिंडरावाले के समर्थन में बढ़ रही खालीस्तान की मांग को दबाना चाहती थी तथा इस में कुछ हद तक कामयाब भी रही लेकिन इस क्रूरता पूर्ण ऑपरेशन ने सिखों में द्वेश की भावना जगा दी फलस्वरूप 31 नवम्बर 1984 को सो सिख बॉडीगार्ड ने इंदिरा गांधी की हत्या कर दी
87. संत जरनैल सिंह भिंडरावाला कौन था
संत जरनैल सिंह भिंडरावाला दमदमी तकसल का मुख्य था वह भारतीय संविधान के आर्टीकल 25 का विशेष विरोधी था (आर्टीकल 25 के अनुसार सिख, जैन तथा बौद्ध धर्म, हिन्दु धर्म के हिस्से हैं) भिंडारावाले का मानना था कि सिख एक अलग धर्म है हालांकि भिंडारावाला ने ना तो कभी सिखों के लिए अलग खालीस्तान की मांग की और ना ही इसका कभी विरोध किया वो कहता था कि हम भारत में रहने के इच्छुक हैं लेकिन अगर हमें एक अलग देश मिले तो मैं इसका कोई विरोध नही करता (अकाल तख्त ने भिंडरावाला को शहीद की उपाधि दी है)
88. खालीस्तान क्या है
खालीस्तान को आम तौर पर सिखों के लिए एक अलग देश के रूप में जाना जाता है कुछ का मानना है कि पाकिस्तान की तरह भारत का एक बार फिर बटवारा होगा लेकिन 1982 में इस मांग का समर्थन करने वाले अकाल तख्त के प्रमुख हरचंद सिंह लोंगोवाल के अनुसार खलीस्तान किसी अलग देश की मांग नही और ना ही वे भारत से बाहर जाने की कोई इच्छा रखते हैं वे बस चाहते हैं कि भारत में सिखों को आज़ाद रहने दिया जाए, उनके नेतृत्व में किसी भी प्रकार हस्तक्षेप ना किया जाए और उन्हे अपने धर्म के मूल्यों पर जीने का अलग से हक मिले और सिख इसी तरह भारत के आज़ाद नागरिक कहलाए” (ध्यान दे: ये हरचंद सिंह लोंगोवाल द्वारा दिए गए ब्यान का हिन्दी अनुवाद है) हालांकि ये ब्यान 1982 में दिया गया था
89. किस पंजाबी गायक को खालीस्तानी मिलिटेंट्स द्वारा मार दिया गया था
अमर सिंह चमकीला (हालांकि इस के कोई साक्ष्य नही मिलते और पुलिस आज तक पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की मौत का कारण और जिम्मेदार लोगों का पता नही लगा पाई)
90. अमर सिंह चमकीला के साथ किस गायिका की हत्या हुई थी
स्टेज पार्टनर अमरजोत
91. अमर सिंह चमकीला का असली नाम क्या था
धनी राम
92. अमर सिंह चमकीला के कुछ प्रसिद्ध गीतों का नाम बताइए
चमकिला के नाम से मशहूर इस गायक की छवी इतनी अच्छी नही थी चमकिला ज्यादतर नशे, शराब, पंजाबियों के गुस्से तथा असामाजिक गीतों के लिए जाना जाता था हालांकि कुछ प्रसिद्ध गाने भी चमकिले ने गाए हैं जैसे कि: पहले ललकारे नाल (Pahle Lalkaare Naal), बाबा तेरा ननकाना (Baba Tera Nankana),तलवार मैं कलगीधर दी (Talwar Mai Kalgidhar Di) तथा जट दी दुशमनी (Jatt Di Dushmani)
93. कौन सा सिख क्रिकेटर बाद में राजनेता बना था
नवजोत सिंह सिधु
94. पहली पंजाबी फिल्म कौन सी थी
शीला (पिंड दी कुड़ी) ये फिल्म 1935 में रिलिज की गई थी
95. शीला फिल्म कहाँ पर बनाई गई थी
कोलकाता (यह फिल्म लहौर में रिलिज की गई थी)
96. पहली पंजाबी फिल्म अभिनेत्री कौन थी
नूरजहां (ये अभिनेत्री पहली महिला पकिस्तानी डायरेक्टर भी बनी)
97. शीला फिल्म के डायरेक्टर कौन थे
के. डी. मेहरा
98. 1947 भारत-पाक बंटवारे के समय भारतीय पंजाबी सिनेमा को क्या नुकसान झेलने पड़े थे
भारत-पाक के साथ साथ पंजाब भी दो हिस्सों में बंट गया पश्चिम पंजाब पाकिस्तान का तथा पूर्वी पाकिस्तान भारत का हिस्सा बन गया ज्यादातर आर्टिस्ट तथा डायरेक्टर मुस्लिम होने के कारण पाकिस्तान चले गए तथा एक अलग फिल्म इंडस्टरी लोलीवुडलहौर की स्थापना कर ली जिनमें पहली पंजाबी फिल्म अभिनेत्री नूरजहां भी एक थी, जबकि भारतीय पंजाबी सिनेमा पिछड़ गया
99. पंजाबी नेशनल अवार्ड विजेता फिल्म कौन सी थी जिसे उस समय के प्रसिद्ध तथा एकमात्र चैनल दूरदर्शन पर तीन बार दिखाया गया था
सतलुज दे कंडे (यह फिल 1964 में रिलिज की गई थी इस के निर्माता एम. एम. बिलू थे, बलराज साहनी तथा निशी मुख्य अदाकार थे फिल्म का म्यूज़िक हंसराज बेह्ल ने दिया था)
100. स्वतंत्र भारत की सबसे बड़ी पंजाबी फिल्म किसे माना जाता है
नानक नाम जहाज है
101. नानक नाम जहाज है कब रिलिज हुई थीs
नानक नाम जहाज है1969 में रिलिज की गई थी इसमें प्रथ्वीराज कपूर द्वारा प्रमुख भूमिका अदा की गई तथा यह आज़ादी की बाद की सबसे बड़ी पंजाबी फिल्म थी इस फिल्म की सफलता के बाद पंजाबी फिल्मों की एक होड़ लग गई थी
उपरोक्त उपयोगी पठन सामग्री भेजी है
नाम : सुमन जी ने
निवासी :  गुजरात
इनकी सोच :  “ यह सोचती हहै की एक अच्छा विद्यार्थी जिस दिन पढ़ नहीं पाता वो उस दिन थोडा निराश रहता है     “ ;
फोटो : उपलब्ध नहीं
नोट: आप भी हमें अपनी कोई भी पठन सामग्री, उपयोगी नोट्स , व प्रशन – उत्तर भेज सकते है
अपना नाम , आप कहा के निवासी है , आपकी सोच ,व आपकी फोटो भेजना न भूले
ऊपर की तरह हम आपके द्वारा उपलब्ध कराए गये प्रयास को आपके नाम से ही यहाँ उपलब्ध करायेंगे
आपका Mb. No. भी हमें भेजे ताकि हम आपकी पोस्ट जब भी प्रकाशित करे यथा संभव आपको उसका विवरण दे
संपर्क सूत्र :        education.chandna28@gmail.com ,                      whatsapp no 9636375872


Comments