हिंदी ------ कारक

कारक (Case)

कारक :- वाक्य में प्रयुक्त संज्ञा या सर्वनाम शब्दों के साथ क्रिया का सम्बन्ध कारक कहलाता है। जैसे :-

1.सीता फल खाती है।
2.राम ने डंडे से घोडे को पीटा ।
3.राम चार दिन में आएगा।
4.राम कलम से लिखता है।
कारक के भेद :- हिन्दी में कारको की संख्या आठ है -1.कर्ता कारक 2.कर्म कारक 3.करण कारक 4.सम्प्रदान कारक 5.अपादान कारक 6.सम्बन्ध कारक 7.अधिकरण कारक 8.संबोधन कारक
कारक के विभक्ति चिन्ह
कारक ...................................चिन्ह...........................................अर्थ
कर्ता...................................ने ..................................काम करने वाला
कर्म कारक .........................को.................................जिस पर काम का प्रभाव पड़े
करण कारक .......................से ...............................जिसके द्वारा कर्ता काम करें
सम्प्रदान कारक .................को,के लिए .....................जिसके लिए क्रिया की जाए
अपादान कारक ....................से (अलग होना ) .............जिससे अलगाव हो
सम्बन्ध कारक .....................का,की,के,रा,री,रे ...............अन्य पदों से सम्बन्ध
अधिकरण कारक ...................में,पर ...............................क्रिया का आधार
संबोधन कारक ........................हे !,अरे !........................किसी को पुकारना ,बुलाना

1.कर्ता कारक :- वाक्य में कार्य करने वाले को कर्ता कहते है। जैसे - 1.राम ने पत्र लिखा । 2.बहन ने खाना पकाया । 3.हम कहाँ जा रहे है ? । इन वाक्यों में राम ,बहन तथा हम काम करने वाले है। अतः कर्ता कारक है।

2.कर्म कारक :- संज्ञा या सर्वनाम अथवा जिस वस्तु या व्यक्ति पर क्रिया का प्रभाव पड़े उसे कर्म कारक कहते है। जैसे -अध्यापक ,छात्र को पीटता है। इसका चिन्ह को होता है। कहीं - कहीं कर्म का चिन्ह छीपा रहता है। जैसे - सीता फल खाती है।

3.करण कारक :- जिस साधन से क्रिया होता है,उसे करण कारक कहते है। जैसे -बच्चा बोतल से दूध पीता है। 2.बच्चे गेंद से खेल रहे है। गेंद ,बोतल की सहायता से काम हो रहा है।

4.सम्प्रदान कारक :- जिसके लिए कर्ता कुछ कार्य करे ,उसे सम्प्रदान कारक कहते है। जैसे - 1.गरीबो को खाना दो। 2.मेरे लिए दूध लेकर आओ । यहाँ पर गरीब ,मेरे ,के लिए काम किया जा रहा है। अतः सम्प्रदान कारक है।

5.अपादान कारक :- संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से किसी वस्तु के अलग होने का बोध हो,वहां अपादान कारक होता है। जैसे- 1.पेड़ से आम गिरा। 2.हाथ से छड़ी गिर गई। इन वाक्यों में आम ,छड़ी से अलग होने का ज्ञान करा रहे है।

6.सम्बन्ध कारक :- संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से एक वस्तु का दूसरी वस्तु से सम्बन्ध ज्ञात हो,उसे सम्बन्ध कारक कहते है। जैसे- 1.सीतापुर ,मोहन का गाँव है। 2.सेना के जवान आ रहे है।
इन वाक्यों में मोहन का गओंसे,सेना के जवान आदि शब्दों का आपस में सम्बन्ध होने का पता चलता है।
7.अधिकरण कारक :- संज्ञा के जिस रूप से क्रिया के आधार का बोध हो,उसे अधिकरण कारक कहते है। जैसे - हरी घर में है। पुस्तक मेज पर है। राम कल आएगा।

8.संबोधन कारक :- संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से बुलाने या पुकारने का बोध हो,उसे संबोधन कारक कहते है। जैसे - 1.हे ईश्वर ! रक्षा करो 2.अरे! बच्चों शोर मत करो ।
अरे,हे ईश्वर ,शब्दों से पता चलता है कि उन्हें संबोधन किया जा रहा है।


NOW  EXAMINE YOURSELF


1. ‘लोटा छत से गिरा’ में कौन-सा कारक है-  (पटवार भर्ती परीक्षा – 2011 बूंदी)
(अ) कर्म   (ब) अपादान
(स) करण  (द) अधिकरण
2. रेखांकित का कारक बताइये- ‘ मेंढक को पत्थर से मत मारो’ –
                                                                        (पटवार भर्ती परीक्षा – 2011 जयपुर)
(अ) अधिकरण कारक  (ब) संबंध कारक
(स) करण कारक   (द) कर्म कारक
3. किस क्रम में संप्रदान कारक का सही प्रयोग हुआ है?
                                                                        (पटवार भर्ती परीक्षा – 2011 जयपुर)
(अ) बच्चो के लिए मिठाई लाओ   (ब) हाथ से घडी गिर गयी
(स) हिमालय से नदी निकलती है  (द) आसमान का रंग नीला है
4. ‘क्रिया का प्रभाव य फल जिस संज्ञा/सर्वनाम पर पडता है’, उसे कौन-सा कारक कहते है?                                           (पटवार भर्ती परीक्षा – 2011 जयपुर)
(अ) कर्ता कारक  (ब) आपादन कारक
(स) संप्रदान कारक   (द) कर्म कारक
5. कारक कितने प्रकार के होते है?   (पटवार भर्ती परीक्षा – 2011 पाली)
(अ) छह  (ब) पांच
(स) चार  (द) आठ
6. ‘माँ बच्चे को दूध पिला रही है’ में कौन-सा कारक है?
                              (पटवार भर्ती परीक्षा – 2011 टोंक)
(अ) करण कारक  (ब) सम्प्रदान कारक
(स) आपादन कारक  (द) कर्म कारक
7. किस क्रम में सम्प्रदान कारक है? (पटवार भर्ती परीक्षा – 2011 टोंक)
(अ) हमने चिड़ियाघर में पक्षी देखे  (ब) गरीब के निमित्त वस्त्र दान करो
(स) सांप को लाठी से मारा  (द) कमाल मेज पर है
8. किस क्रम में कर्ता कारक नहीं है? (पटवार भर्ती परीक्षा – 2011 टोंक)
(अ) सचिन क्रिकेट खेल रहा है  (ब) बिजली चमक रही है
(स) सुरेश ने सूरज को बुलाया  (द) संजय व्यायाम करता है
9. ‘जिस वास्तु पर क्रिया के व्यापार का फल पडता है उसे सूचित करने वाले संज्ञा रूप’ को कौन-सा कारक कहा जाता है?
                              (पटवार भर्ती परीक्षा – 2011 जोधपुर)
(अ) कर्ता कारक  (ब) कर्म कारक
(स) आपादन कारक  (द) सम्प्रदान कारक
10. किस क्रम में करण कारक नहीं है- (पटवार भर्ती परीक्षा – 2011 जोधपुर)
(अ) लड़ाका चाट से गिर पड़ा  (ब) बाजार में पैसे से ही सामान ख़रीदा जाता है
(स) पिताजी कार से कार्यालय जाते है  (द) प्राचार्य ने यह आदेश चपरासी के द्वारा भिजवाया है
11. ‘देवेन्द्र मैदान में खेल रहा है’- पंक्ति में कौन-सा कारक है?
                               (पटवार भर्ती परीक्षा – 2011 जोधपुर)
(अ) कर्म कारक  (ब) सम्बन्ध कारक
(स) अपादान कारक  (द) अधिकरण कारक
12. ‘वीरो ने देश के हेतु बलिदान दे दिया’ में कौन-सा कारक है?
                             (पटवार भर्ती परीक्षा – 2011 सीकर)
(अ) कर्ता कारक  (ब) करण कारक
(स) सम्प्रदान कारक  (द) अपादान कारक
13. अपादान कारक के सम्बन्ध में कौन-स उदाहरण सही नहीं है?
                              (पटवार भर्ती परीक्षा – 2011 सीकर)
(अ) मैं जयपुर से चला आ रहा हूँ  (ब) सूर्य पृथ्वी से दूर है
(स) राजीव छत से कूद पड़ा  (द) सब प्राणी आँखों से देखते है
14. कौन-सा क्रम सही नहीं है?   (पटवार भर्ती परीक्षा – 2011 सीकर)
(अ) पेड़ से पत्ता गिरा – करण कारक  (ब) ओ लडके धीरे चल- संबोधन कारक

(स) छत के ऊपर चले जाओ – अधिकरण कारक  (द) आसमान का रंग नीला है – सम्बन्ध कारक

Comments