समास
(Compound Word )
समास :- जब दो या दो से अधिक पद बीच की विभक्ति को छोड़कर मिलते है,तो पदों के इस मेल को समास कहते है।
'समास के भेद '
समास के मुख्य
सात भेद है :-
1.द्वन्द समास 2.द्विगु समास 3.तत्पुरुष समास 4.कर्मधारय
समास 5.बहुव्रीहि समास 6.अव्ययीभाव समास 7.नत्र समास
1.द्वंद समास
:- इस समास में दोनों पद प्रधान होते है,लेकिन
दोनों के बीच 'और' शब्द का लोप होता है। जैसे - हार-जीत,पाप-पुण्य
,वेद-पुराण,लेन-देन
।
2.द्विगु समास
:- जिस समास में पहला पद संख्यावाचक
विशेषण होता है,उसे द्विगु समास कहते है। जैसे - त्रिभुवन ,त्रिफला
,चौमासा
,दशमुख
3.तत्पुरुष समास
:- जिस समास में उत्तर पद प्रधान होता है।
इनके निर्माण में दो पदों के बीच कारक चिन्हों का लोप हो जाता है। जैसे -
राजपुत्र -राजा का पुत्र । इसमे पिछले पद का मुख्य अर्थ लिखा गया है।
गुणहीन ,सिरदर्द ,आपबीती,रामभक्त ।
4.कर्मधारय समास
:- जो समास विशेषण -विशेश्य और उपमेय
-उपमान से मिलकर बनते है,उन्हें कर्मधारय समास कहते है। जैसे -
1.चरणकमल
-कमल के समानचरण ।
2.कमलनयन -कमल के समान नयन ।
3.नीलगगन -नीला है जो गगन ।
2.कमलनयन -कमल के समान नयन ।
3.नीलगगन -नीला है जो गगन ।
5.बहुव्रीहि
समास :- जिस
समास में शाब्दिक अर्थ को छोड़ कर अन्य विशेष का बोध होता है,उसे
बहुव्रीहि समास कहते है। जैसे -
घनश्याम
-घन के समान श्याम है जो -कृष्ण
दशानन
-दस मुहवाला -रावण
6.अव्ययीभाव
समास :- जिस
समास का प्रथम पद अव्यय हो,और उसी का अर्थ प्रधान हो,उसे
अव्ययीभाव समास कहते है। जैसे - यथाशक्ति = (यथा +शक्ति ) यहाँ यथा अव्यय का
मुख्य अर्थ लिखा गया है,अर्थात यथा जितनी शक्ति । इसी प्रकार - रातों
रात ,आजन्म ,यथोचित ,बेशक,प्रतिवर्ष ।
7.नत्र समास
:- इसमे नही का बोध होता है। जैसे - अनपढ़,अनजान
,अज्ञान
।
दोस्तों बाबा ज्ञानेश्वर आपको यहाँ पर आज भारतीय संविधान के स्त्रोत की ट्रिक विडियो Format में provide करा रहे है
नीचे दिए गए video को earphone लगा कर सुने
अब संविधान का revision होगा मजेदार
और चीज़े होंगी हमेशा के लिए याद
A2ZAudioGK Tricky #2 | Indian Citizenship (भारतीय नागरिकता) | Constitution Lecture in Hindi
NOW EXAMINE
YOURSELF
1. किस
शब्द में द्विगु समास है ? (पटवार
भर्ती परीक्षा – 2011 बूंदी)
(अ) त्रिकाल (ब) प्रेममग्न
(स) कृतज्ञ
(द) कामचोर
2. किस
शब्द में तत्पुरुष समास है? (पटवार भर्ती परीक्षा – 2011 बूंदी)
(अ) निडर (ब) लम्बोदर
(स) तुलसीकृत
(द) सज्जन
3.
‘अन्याय’ में कौन-सा समास है? (पटवार भर्ती परीक्षा – 2011 बूंदी)
(अ) तत्पुरुष (ब) द्विगु
(स) अव्ययीभाव
(द) द्वन्द्व
4.
‘आशातीत’ में कौन-सा समास है? (पटवार भर्ती परीक्षा – 2011 बूंदी)
(अ) बहुब्रिही (ब) द्वन्द्व
(स) द्विगु
(द) तत्पुरुष
5.
‘यावज्जीवन’ में कौन-सा समास है? (पटवार भर्ती परीक्षा – 2011 जयपुर)
(अ) तत्पुरुष समास (ब) अव्ययीभाव समास
(स) बहुब्रिही समास (द) द्वन्द्व समास
6. किस
क्रम में बहुब्रिही समास का उदाहरण नहीं है-
(पटवार भर्ती
परीक्षा – 2011 जयपुर)
(अ) सिंहवाहिनी (ब) हिरण्यगर्भ
(स) वसुंधरा
(द) देशवासी
7. कौन-सा
क्रम सही नहीं है? (पटवार भर्ती
परीक्षा – 2011 जयपुर)
(अ) कर्मनिष्ठ -
अधिकरण तत्पुरुष समास (ब) पुरुषोत्तम -
बहुब्रिही समास
(स) आपादमस्तक – अव्ययीभाव समास (द) मंदबुद्धि – कर्मधारय समास
8. किस
क्रम में कर्मधारय समास का उदाहरण है-
(पटवार भर्ती
परीक्षा – 2011 जयपुर)
(अ) शुभागमन (ब) मालगाडी
(स) अनभिज्ञ
(द) मुनिश्रेष्ठ
9.
‘निर्विकार’ में कौन-सा समास है? (पटवार
भर्ती परीक्षा – 2011 पाली)
(अ) द्वन्द्व (ब) द्विगु
(स) अव्ययीभाव
(द) बहुब्रिही
10.
‘वज्रदेह’ में कौन-सा समास है? (पटवार
भर्ती परीक्षा – 2011 पाली)
(अ) द्वन्द्व (ब) कर्मधारय
(स) तत्पुरुष (द) द्विगु
Comments
Post a Comment